Monday, March 7, 2016

मकान

बूढे बरगद के
सामने खङा मकान
बहुत व्यस्त रहता है आजकल

कुछ सालों से उसका
काम बढ गया है
वो अपनी दीवारें संभालता है
और
कहीं पङी दरार को हल्की खरोंच कहकर टालता है
सीलन से पङी झुर्रियों को
उम्र का असर बोलकर हंस देता है

दीमक के कुतरे हुए
खिङकी-दरवाजे
कैंसर के घाव देते हैं
और
उनसे उठती टीस उसे अधमरा करती है

लेकिन
वो व्यस्त रहता है

मकङियो की चहलकदमी से
उसका सूनापन दूर होता है

वो
अपने सुख-दुख उन्हें कहता है

मकङियां उसे निराश नहीं करती
उसकी सब बातें सुनती हैं

तरह तरह के करतब दिखाकर
मन बहलाती हैं उसका

दिन रात सूत कातकर
उसके घाव ढकने की कोशिश करती हैं

मकङियो की बुनी चादर
रोकती है
किसी डर को उस तक आने से

मकङियां उसके जिस्म को
"घर" कहकर बुलाती हैं
और
इस नाम को सुनकर
वो बहुत खुश होता है

अब वो अपने ताले नहीं संभालता
ना ही
बूढ़े बरगद को आवाज देकर पूछता है
पश्चिम से आने वाले का हुलिया

क्योकिं
वो जान गया है
कि
एक दिन
जब वो गिरकर
तोड़ रहा होगा दम
तब भी
उसके साथ
जरूर ही होगीं

ये मकङियां

3 comments:

  1. सूक्ष्म विश्लेषण, शानदार चित्रण और विलक्षण विशेषणों का सामञ्जस्य लिए इस अनूठी रचना के लिए आप निश्चित बधाई की पात्र हैं। शुभकामनायें स्वीकारिये..🙏

    ReplyDelete
  2. बहुत ही खूबसूरत श्वेता जी 💐💐

    ReplyDelete
  3. I just read you blog, It’s very knowledgeable & helpful.
    i am also blogger
    click here to visit my blog

    ReplyDelete